#fear #administrativeaction #farmersprotestlockdown #minilockdown #farmerssupportshopkeeper #dailylockdown #covidguidelines #lockdownrules #safetyfromvirus #policechallan #violationofrules #shopkeeper #upset #publicharassment #farmerrally #supportsmallshopkeepers #dailyupdateonlockdown #full_support_to_shopkeepers
पंजाब में 2 दिन के लिए रविवार और शनिवार सरकार ने दुकानें बंद करने का जो ऐलान किया है उसके खिलाफ पंजाब में किसानों ने दुकानदारों छोटे मजदूरों रेडी लगाने वाले गरीब लोगों के समर्थन में किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर समाना शहर के अलावा पातड़ा सतरा ना बादशाहपुर आदि इलाके के अंदर दुकानदारों के समर्थन में विशाल रोष प्रदर्शन किया किसानों ने अपील की आग दुकान खोलने पुलिस आएगी तो हम उसका सामना करेंगे कोई मुकदमा दर्ज होगा तब भी हम आपके साथ खड़े हैं आप चिंता ना करें दुकान की खोलें किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्र की सरकार के साथ मिल चुके हैं इन दोनों सरकारों ने देश में लोगों के लिए इलाज के लिए अस्पताल ने खोले स्कूल बंद कर दिए लोग बीमारी से पीड़ित हैं उनके इलाज के लिए मुकम्मल प्रबंध नहीं है देश भर में ऑक्सीजन नहीं है अब दुकान बंद करने के लिए कह रहे हैं यदि गरीब आदमी दो वक्त दुकान नहीं खोल लेगा रेडी नहीं लगाएगा कैसे अपने परिवार का पालन पोषण करेगा सरकार को इस फैसले पर विचार करना चाहिए अस्पतालों में मुकम्मल प्रबंध हो पैरामेडिकल स्टाफ हो डॉक्टर हो दवाइयां हो ऑक्सीजन हो लेकिन यह कुछ भी नहीं उसके लिए सरकार दोनों ने कुछ नहीं किया जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है अब अपने बचाव के लिए दोनों सरकारें लॉकडाउन की बातें कर रही हैं 1 साल में इन्होंने क्या किया इसका यह जवाब दें किसानों ने जमकर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया पुलिस ने सारे हालात पर नजर रखे हुई है पुलिस अधिकारी कह रहे हैं किसी को भी हम कानून तोड़ने की इजाजत नहीं देंगे Corona के नियमों की पालना की जाए
Byte-1 दर्शन सिंह किसान
Byte-2 नेता गुरनाम सिंह
Byte-3 किसान नेता हरदीप सिंह टोडरपुर
Byte-4 अध्यापक नेता
पुरुषोत्तम कौशिक
Samana News
Facebook :- www.fb.com/samananewsindia
Instagram :- www.instagram.com/samananews
Youtube :- www.youtube.com/samananews