#corona #virus #nomask #safetyfromvirus #lockdown #publicawareness #careless #corona #sampling #death #covid19 #socialdistancing #coronavirus #news #latest #updates #testing #coronablast
देश में एवं पंजाब में कोविड-19 के मरीजों की गिनती लगातार बढ़नी शुरू हो गई है सरकार ने Un-Lockdown कर दिया था उसके बाद लोग लापरवाह हो गए लेकिन अब भी लोग इस बीमारी की दूसरी लहर से चिंतित नहीं हैं हमारी टीम ने बाजारों एवं बस स्टैंड के अंदर जाकर देखा कि लोग बिना मुंह ढक कर घूम रहे हैं जो बीमारी को बढ़ाने का कारण बन रहे हैं जब लोगों से पूछा गया तो उनके पास बहाने बहुत हैं जो आप खुद सुन सकते हो हमारा प्रयास सिर्फ यह है कि आप लोग स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें उसके लिए ही हम आपको प्रेरित कर रहे हैं यही हमारा मकसद है ताकि हमारा पंजाब हमारा देश हमारा घर और पड़ोसी स्वस्थ और सुरक्षित रहें इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के आदेशों की पालना करें बीमारी की दवाई अभी बनी नहीं यदि बेपरवाह हो गए तो बीमारी आपको अपनी चपेट में ले लेगी हम फिर अपील करते हैं कि घर से तभी निकलो जब जरूरी काम हो डीएसपी समाना जसवंतसिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि बीमारी फिर से पैर पसार रही है हम लोगों को अपील करते हैं कि वह प्रशासन के आदेशों की पालना करें नहीं तो कानून के मुताबिक उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी मैंने सभी पुलिस अधिकारियों को कह दिया है कि जो लोग लापरवाही कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए….
Beyt – 1 to 10 समाना शहर के लोग जिन से बातचीत की गई
Beyt – 2 जसवंत सिंह – DSP समाना
पुरुषोत्तम कौशिक
Samana News
Facebook :- www.fb.com/samananewsindia
Instagram :- www.instagram.com/samananews
Youtube :- www.youtube.com/samananews