#animal #brutally_killing_innocent_Puppies #dogstortured #puppiestortured #death #puppiesviralvideo #animallover #injuredcutepuppies #policearrest #youngboyarrested #tortured
समाज में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो कि अपनी मानसिकता उनकी खत्म हो जाती है वह राक्षस प्रवृत्ति के के लोग ही हम कहेंगे कुछ इस तरह का ही मामला समाना के मोतिया बाजार में रहने वाले एक युवक द्वारा गलियों से कुत्तों के पिल्लों को पकड़कर अपने घर में ले आता था उसके बाद उन कुत्तों के पिल्लों को रस्सी से बांध देता था एवं उनके ऊपर लकड़ी की पट्टी में कील लगाकर उनके साथ क्रूरता का बर्ताव करता था जिसकी वीडियो वायरल हुई और उसके बाद पशु प्रेमियों की संस्था द्वारा सिटी पुलिस समाना को शिकायत दर्ज कराई गई इन पशु प्रेमी ने बताया कि हमने इस व्यक्ति के घर से 7 कुत्ते के पिल्लों को छुड़वाया है चार कुत्ते के बच्चे हैं वह गंभीर जख्मी हैं उनका इलाज भी हमने पशु अस्पताल में करवाया है पटियाला की चौपाया जीव रक्षा फाउंडेशन की मुखिया सुषमा राठौर ने पुलिस को लिखित शिकायत की है कि इस व्यक्ति के खिलाफ पशुओं के साथ इस तरह का बर्ताव करने के कारण सख्त कार्यवाही की जाएउन्होंने यह भी बताया कि जख्मी पिल्लो का इलाज भी उन्होंने पशु अस्पताल में करवाया है जिस जिस की रिपोर्ट पुलिस को दी जाएगी मोहल्ले के रहने वाली प्रिया और ईशा ने भी पुलिस प्रशासन से मांग की है कि हम इन बेजुबान पर यह जुर्म सहन नहीं कर सकते इसके लिए हमने पहले भी शिकायत की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ अब हमारे पास सबूत हैं पुलिस कार्रवाई करें कथित आरोपी के पिता से जब बात की गई तो उसने कहा कि मेरे बेटे पर लगाए आरोप झूठे हैं हम ऐसा कभी नहीं कर सकते
Beyt-1 सुषमा राठौर चौपाया जीव रक्षा फाउंडेशन की मुखिया
Beyt-2 प्रिया रानी मोती बाजार के निवासी
Beyt-3 ईसा मोतिया बाजार के निवासी
Beyt-4 कथित रूप से का पिता सुरजीत बेदी
Vo-1 थाना सिटी समाना के पुलिस अधिकारी सुरेंद्र भल्ला से बात करने पर ने कहा कि पशु प्रेमियों की शिकायत आई है मोहल्ला वासियों ने भी इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिस पर हम सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल भी हुई है कथित आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर रहे हैं एफ आई आर की कॉपी हमारे पास आ चुकी…
पुरुषोत्तम कौशिक
Samana News
Facebook :- www.fb.com/samananewsindia
Instagram :- www.instagram.com/samananews
Youtube :- www.youtube.com/samananews