#evictionnotice #landacquisition #buildbypass
समाना शहर से जो भाखड़ा नहर के साथ पात्रा जाने वाले लोगों के लिए एक बाईपास का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जाने की योजना है उसके लिए एक रजवाहा के साथ बाईपास का निर्माण होगा इस रजवा हे के साथ 300 परिवार अपना जीवन व्यतीत अपना घर बना कर कर रहे हैं 25 साल से यह लोग यहां पर अपने मकान बनाकर रह रहे हैं बिजली के कनेक्शन इन को दिए गए हैं पानी का कनेक्शन है लेकिन अब लोक निर्माण विभाग ने जमीन को खाली करने के लिए इन लोगों को नोटिस दे दिए हैं 8 दिन के अंदर जमीन खाली कर दी जाए नहीं तो बुलडोजर से आपके मकानों को गिरा दिया जाएगा जिसको लेकर इन परिवारों में चिंता है हम कहां जाएंगे तो रोना काल है इस समय हमारे बच्चे कहां बैठेंगे उन्होंने प्रशासन और पंजाब सरकार से मांग की कि हमें रहने के लिए जमीन दी जाए ताकि हम भी कहीं अपने बच्चों का जीवन व्यतीत कर सकें इसके लिए इस इलाके के नगर कौंसिल के मेंबर जो समाना के वार्ड नंबर 5 से आजाद चुने गए हैं उन्होंने भी इन लोगों की आवाज को उठाने के लिए सरकार के पास फरियाद लगाई है विधायक से मुलाकात की गई है इन लोगों को नाम जोड़ा जाए इस वजह है कि दूसरी तरफ पंजाब गवर्नमेंट की जमीन है उस तरफ निर्माण बाईपास का किया जा सकता है सड़क भी बन जाएगी और यह गरीब लोगों का उजाला भी बच जाएगा लेकिन प्रशासन क्या फैसला लेता है लेकिन इस समय लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है 20 साल पहले महारानी परनीत कौर ने इन लोगों को यहां बताया था ऐसा इन लोगों का कहना है हमारी आवाज को पंजाब के मुख्यमंत्री सुने एवं हमारे को रहने के लिए जमीन दें ताकि हमारे बच्चे भी अपनी जिंदगी व्यतीत कर सकें गरीब लोग हैं कहां जाएंगे कहां रहेंगे इस पर विचार करने की जरूरत है लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अधिकारी हरप्रीत सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह जमीन सरकार की है यहां पर बाईपास निर्माण किया जा रहा है उसके लिए इनको नोटिस भेज दिए गए हैं 8 दिन का समय दिया गया है पहले जमीन को खाली करवा रहा है प्रशासन उसके बाद यहां सड़क का निर्माण होगा साथ ही शहर के अंदर जो ट्रैफिक जाम है उस से लोगों को निजात मिल सकेगी
Byte-1 इस इलाके में रहने वाली महिला
Byte-2 इस इलाके में रहने वाली महिला
Byte-3 दर्शन कुमार नगर कौशल के मेंबर
Byte-4 लोक निर्माण विभाग के एसडीओ हरप्रीत सिंह
पुरुषोत्तम कौशिक
Samana News
Facebook :- www.fb.com/samananewsindia
Instagram :- www.instagram.com/samananews
Youtube :- www.youtube.com/samananews