#kidscovid19 #coronapositive #studentcoronapositive #schoolclosed #quarantinezone #corona #covid_19 #corona3rdwave #covid19 #safetyfromvirus #disease #school #students #socialdistancing #Negligence
समाना के गांव मवीसपा के सरकारी मिडिल स्कूल के तीन स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्य विभाग ने 14 दिन के लिए स्कूल बंद किया बच्चों को किया गया एकांतवास इस गांव के स्कूल के प्राइमरी और मिडिल स्कूल की एक ही कैंपस में है जिसके कारण सारे स्कूल को 14 दिन के लिए बंद किया गया है जो विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव आए हैं वह 6,7,8 कक्षाओं के विद्यार्थी हैं इन विद्यार्थियों को एकांतवास में रखा गया स्कूल के सारे चरणजीत सिंह ने बताया कि अध्यापकों को कोविड-19 की वैक्सीन के दोनों इंजेक्शन लगे हैं इसलिए स्कूल के अध्यापक आ रहे हैं शिक्षा विभाग ने स्कूल में अध्यापकों को बंद करने के लिए अभी आदेश नहीं दिया लेकिन विद्यार्थियों को स्वास्थ्य विभाग ने 14 दिन के लिए स्कूल ना आने के लिए आदेश जारी किया है स्कूल के सभी विद्यार्थियों के सैंपल लिए गए हैं उसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है लेकिन जो विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव आए हैं उनको एकांतवास में रखा गया है प्राइमरी स्कूल और मिडिल स्कूल दोनों एक कैंपस में होने के कारण दोनों स्कूलों को बंद किया गया गांव के सरपंच ने भी बच्चों के Corona पॉजिटिव आने की पुष्टि की
Beyt-1 चरणजीत सिंह मिडिल स्कूल के इंचार्ज
Beyt-2 अमनदीप कौर इंचार्ज प्राइमरी स्कूल मूवीसपा
Beyt-3 कृष्ण सिंह गांव के सरपंच
पुरुषोत्तम कौशिक
Samana News
Facebook :- www.fb.com/samananewsindia
Instagram :- www.instagram.com/samananews
Youtube :- www.youtube.com/samananews