#AssistantTransportOfficer #Chalan #IllegelVehichle #Harmfulforpeople #UnregisteredVehicle
पटियाला जिले के अंदर सड़कों पर घूम रही अवैध तीन पहिया रेडियो पर मार डाला जाता है सवारी मिठाई जाते हैं जिससे सड़कों पर सड़क हादसे बढ़ते हैं क्योंकि यह मोटरसाइकिल है लेकिन उसके पीछे दो पहिए जुगाड़ लगाकर उसको रेडी बनाया जा रहा है जिससे सड़क दुर्घटना लगातार खासकर रात के समय ज्यादा हो रही हैं उसको देखते हुए जिला ट्रांसपोर्ट विभाग ने जिला पटियाला के अंदर इनके खिलाफ अभियान चलाया है समाना के बंदा सिंह बहादुर चौक में जिला सहायक ट्रांसपोर्ट अधिकारी श्यामलाल शर्मा ने बताया कि हम इनको चालान काट सकते हैं इनको बंद कर सकते हैं लेकिन पुलिस स्टेशन के अंदर अधिकारी इनको अपने पास नहीं रखते दूसरी तरफ जो लोग टैक्स भर के छोटे हाथी चला रहे हैं उन लोगों को काम नहीं मिलता क्योंकि उन्होंने बैंकों से कर्ज लेकर अपने वाहन खरीदें टैक्स दे रहे हैं गवर्नमेंट को लेकिन यह तीन पहिया अवैध रेडियो सरकार को कोई टैक्स नहीं देते इसके मालिक इसलिए यह मुहिम जिलेभर में चलाई गई है उन्होंने चेतावनी दी कि सड़कों पर इसको लेकर आओगे तो कार्रवाई जिला ट्रांसपोर्ट विभाग करेगा
beyt-1 टैक्स भरने वाले वाहन का मालिक
beyt-2 श्याम लाल शर्मा सहायक जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी पटियाला
पुरुषोत्तम कौशिक
Samana News
Facebook :- www.fb.com/samananewsindia
Instagram :- www.instagram.com/samananews
Youtube :- www.youtube.com/samananews