#sucide #murder #deadbody #schoolstudent #investigation #police #cctvfootage
समाना के गांव ककराला भाइका का जसप्रीत सिंह 9th कक्षा का विद्यार्थी था और समाना में स्कूल में परीक्षा देने के लिए आया था उसके बाद घर नहीं पहुंचा तो उसकी देखभाल शुरू की गई उसकी डेड बॉडी भाखड़ा नहर गांव जोड़ा माजरा के पास नहर से बरामद हुई सदर पुलिस थाना की मवी कला पुलिस चौकी ने मृतक विद्यार्थी के पिता के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की है लेकिन परिवार को संदेह है कि उसका बच्चा आत्महत्या नहीं कर सकता बल्कि उसकी हत्या की गई है अपने परिवार का इकलौता बेटा था पुलिस द्वारा स्कूल से समाना तक सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे हैं उसकी जांच की जा रही है पुलिस ने सिविल अस्पताल समाना के तीन डॉक्टरों की निगरानी में बोर्ड बनवा कर उसका पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है लेकिन एक विद्यार्थी की तरह मत होना जांच का विषय जरूर है पुलिस को गंभीरता से इस घटना की जांच करनी चाहिए सच्चाई सबके सामने हो किन कारणों में जसप्रीत की मौत हुई…
BEYT-1 गुरसेवक सिंह – विद्यार्थी के रिश्तेदार
BEYT-2 साहिब सिंह – मवी कला पुलिस चौकी इंचार्ज
पुरुषोत्तम कौशिक
Samana News
Facebook :- www.fb.com/samananewsindia
Instagram :- www.instagram.com/samananews
Youtube :- www.youtube.com/samananews