#ghaggar_river #farmers #suffering #financialloss #wheatcrops_submerged_in_water #rainydrain #Paddy_crop #submerged_in_water #canalcollapse #Ghaggar_river_near_danger_mark #rainwater_drainage_system #water_near_danger_mark
मानसून पूरे जोरों पर है पहाड़ों में बरसात हो रही है घग्गर नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंचने वाला है बरसाती नाले उफान पर हैंसतराना विधानसभा हलके के एक दर्जन गांव जिनमें जोगेवाला गुलाड नाईवाला करतारपुर मोमिया सतराना रसोली एवं हरियाणा राज्य के कुछ गांव भी हैं जहां इस पानी ने किसानों की फसलों को नष्ट किया है किसानों ने कहा कि हम 45 साल से इस समस्या से जूझ रहे हैं अभी तो बरसात का मौसम बाकी है घग्गर नदी के जो सही फन है उसमें बूटी फंसी हुई है जिसके कारण पानी के बहाव में रुकावट पड़ रही है और सारा नुकसान पटियाला जिले के गांव का हो रहा है ड्रेन विभाग के अधिकारी कह रहे हैं हमने बरसाती नालों की सफाई करा दी अगर नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास है इसलिए यह पानी वापस किसानों के खेतों में दाखिल हो रहा है किसानों ने कहा कि ऐसे ही रहा तो गग्गर में बाढ़ आने निश्चित है जिससे किसान तबाह हो जाएंगे प्रशासन को चाहिए था कि 2 महीने पहले बरसाती नालों की पूरी तरह सफाई करवाई जाती ताकि इन किसानों का नुकसान ना होता किसान हरप्रीत सिंह दिलेर सिंह नंबरदार ने बताया कि और अन्य किसानों ने भी बताया की हमने उच्च अधिकारियों को बार-बार गुहार लगाई लेकिन कोई काम नहीं हुआ जिसका खामियाजा किसान भुगत रहे हैं
BYTE – 1 हरप्रीत सिंह किसान
BYTE – 2 दिलेर सिंह किसान
BYTE – 3 गुलशन कुमार जूनियर इंजीनियर ड्रेन विभाग
पुरुषोत्तम कौशिक
Samana News
Facebook :- www.fb.com/samananewsindia
Instagram :- www.instagram.com/samananews
Youtube :- www.youtube.com/samananews