#grainmarket #wheatpurchase #wheatgrain #purchasestarted #wheatcrop #croppurchased
पंजाब की अनाज मंडियों में आज किसान सरकारी खरीद शुरू होने से फसल को लेकर आए हैं व्यापारियों और किसानों के चेहरे पर गेहूं की खरीद शुरू होने से खुशी देखी गई व्यापारियों ने गेहूं की आमद होने पर लड्डू विधायक को खिलाएं पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजेंद्र सिंह विधायक समाना ने कहा कि इस बार गेहूं का सीजन कुछ अलग ढंग से है यह लंबा चलेगा क्योंकि कोरोना की महामारी के कारण प्रशासन सरकार व्यापारी किसान सब परेशानियों का सामना कर रहे हैं लेकिन हमें इस करुणा की जंग की लड़ाई को जीतना है उसके लिए मंडी में भी सोशल डिस्टेंसिंग हमें रखनी होगी किसान की गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा उसके लिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है हमें सिर्फ चाहिए किसानों व्यापारियों मजदूरों सभी संयम से काम करना है ताकि काम सही ढंग से चल सके आज अनाज मंडी में कुछ व्यापारियों को पास जारी किए गए हैं जो गेहूं खरीद करेंगे लेकिन कुछ दिन बाद क्या स्थिति मंडी में होगी यह समय बताएगा लेकिन आज गेहूं की सरकारी खरीद का शुभारंभ हो गया है इस मौके पर प्रदुमन सिंह चेयरमैन मार्केट कमेटी समाना, एसडीएम समाना नमन मड़कन, तहसीलदार समाना संदीप सिंह, आढ़ती यूनियन के नेता तरसेम गोयल, विजय अग्रवाल, पवन बंसल तथा खरीद एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे…
beyt-1 राजेंद्र सिंह – Congress विधायक समाना
पुरुषोत्तम कौशिक
Samana news
Facebook :-http://www.facebook.com/samananewsindia
Instagram :- http://www.instagram.com/samananews
Youtube :- http://www.youtube.com/samananews